दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक 32 वां राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह मनाया जायेगा। जिस कड़ी में आज दिनाँक 18 जनवरी 2021 को किया गया
कवर्धा l स्थानीय शहर के भारत माता चैक में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश शर्मा, कलेक्टर कबीरधाम के मुख्य आतिथ्य एवं के विजय दयाराम जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन में किया गया। उक्त अभियान के तहत् जिला कबीरधाम में यातायात सुरक्षा उपायो से संबंधित प्रदर्शनी, गोष्ठी सहित जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। यातायात सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य आम जनताओं को यातायात नियमों से अवगत कराकर जागरूक किया जावेगा। आज यातायात सड़क सुरक्षा के दौरान मोटर सायकल रैली निकालकर आम जनता को यातायात के नियमो की जानकारी देकर हेलमेट अवश्य धारण करने प्रेरित किया गया, जो लगातार जारी रहेगा। यातायात शुभारंभ कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार बेंताल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया, अजीत कुमार ओगे्र, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला, पनिक राम कुजुर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, निमितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक एवं नेहा पवार उप पुलिस अधीक्षक एवं इकाई के थाना प्रभारी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी तथा पत्रकार साथी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।