प्रबंधन के खिलाफ कॉलेज परिसर मे दिया गया धरना।
प्रवेश प्रक्रिया में बिलासपुर यूनीवर्सिटी के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है।
रायगढ़ डिग्री कॉलेज में कल मंगलवार को दिन भर गहमागहमी का माहौल था चूंकि स्नाकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि थी इस दौरान एनएसयूआई ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रवेश की प्रक्रिया में बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं हैं हर विभाग में विभागाध्यक्ष अलग अलग तरीकों व नियमो से छात्रों को प्रवेश दे रहे हैं व प्रवेश प्रक्रिया में बिलासपुर यूनीवर्सिटी के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है। उक्त मुद्दे में डिग्री कॉलेज छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया व पूरे कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई जिस दौरान डिग्री का चप्पा चप्पा एनएसयूआई के छात्र नेताओं के प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी से गूंज उठा व अपनी मांगो को पूरा ना होता देख एनएसयूआई प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गई जिसके बाद युक्त मुद्दों को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं को समझाया बुझाया जिसके बाद एनएसयूआई ने अपना धरना समाप्त किया।