जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओगरे एवं थाना प्रभारी झलमला युवराज साहू के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत
कबीरधाम l पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी समनापुर के संयुक्त तत्वधान इंटर स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उक्त आयोजन में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के लगभग 29 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान पर
कवर्धा दूसरा स्थान पर- बैहर जिला बालाघाट मध्य प्रदेश, तीसरा -समनापुर ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत ओगरे DSP ने कहा हमें इस खेल के माध्यम से आपके पास आने का मौका मिलता है बैहर का टीम भी अच्छा प्रदर्शन किया उसको भी मैं बधाई देता हूं और विजेता टीम को भी कबीरधाम पुलिस की ओर से ढेर सारी बधाइयां पुलिस अधीक्षक इस तरह का आयोजन पूरे जिले में कराया जा रहा है खासकर वनांचल क्षेत्रों में ताकि हम क्षेत्र में सुरक्षा में शांति बनाए रखें अध्यक्षता जनपद सदस्य समनापुर श्रीमान भागेला मेरावी,प्रकाश संत, अनिल ,छोटे यादव ,सामुदायिक पुलिसिंग के तहत -मुख्यालय से सुदूर वनांचल क्षेत्र समनापुर में इंटर स्टेट लेवल क प्रत्येक क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ l