Breaking News

जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार ग्राम समनापुर में इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम

जिला पुलिस कबीरधाम के द्वारा हमें लगातार 6 वर्षों से सहयोग प्रदान किया जा रहा है

कवर्धा थाना प्रभारी मुकेश सोम के द्वारा सील मोमेंटो एवं पुलिस मित्र टी शर्ट प्रदान किया गया।

कवर्धा l जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत कुमार ओगरे एवं थाना प्रभारी झलमला युवराज साहू के नेतृत्व में अतिनक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 20 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं ग्रामवासी के मांग के अनुरूप पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र बेताल एवं थाना प्रभारी कवर्धा मुकेश सोम के द्वारा सील मोमेंटो एवं पुलिस मित्र टी शर्ट प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत समनापुर के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के इस प्रकार के सहयोग हेतु प्रशंसा किया गया। ग्रामवासियों ने कहा की जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा हमें लगातार 6 वर्षों से सहयोग प्रदान किया जा रहा है कबीरधाम पुलिस का सदा आभारी रहेंगे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …