कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मंडावी के मार्गर्शन पर फरार आरोपीयों के गिरफ्तारी हेतु दिशानिर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कवर्धा के नेतृत्व में थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 665/2020 धारा 294,323,506 बी , 147 , 148 , 149 , 458 भादवि के फरार आरोपीगण -01 भागमती बाई साहू पति रामजी साहू , 02.संजय साहू पिता लखन साहू , 03 . रामा उर्फ रामबाबू पिता घुरवाराम साहू , एवं 04.रामजी पिता जोधन साहू सभी निवासी सरेखा थाना कवर्धा का दिनांक – 15.11.2020 को फटाखा फोडने के नाम से वाद विवाद कर अपराध घटित कर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गये थे, जिन्हे थाना प्रभारी की टीम द्वारा गठित कर लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया जिन्हे ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के कुशल निर्देशन में ,सउनि रघुवंध पाटिल,सउनि आशिष सिंह,सउनि द्वारिका देशलहरे , सउनि कौशल साहू , सउनि उमा बल्ले , सउनि मोहित साहू , प्रआर . 297 चुम्मन साहू , प्रआर . 283 मुकेश साहू , प्रआर . 324 राजकुमार चंद्रवंशी , प्रआर . 335 हरिचंद साहू एवं आरक्षक 361 खेलन राम पाटले , आर . 339 उपेन्द्र सिंह, आर. 337 राजेवर कोसरिया , आर . 420 बिसेन चंद्रवंशी , आर . 502 कुलेश्वर सिन्हा एवं सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है ।