Breaking News

कोविड-19 के दिशा-निर्देर्शो का पालन करते हुए मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस

कवर्धा l  04 दिसम्बर 2020। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. निर्देशों के परिपालन में 3 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय समाज कल्याण में निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन कोविड-19 हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से   नरेन्द्र कुमार तेन्दुलकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के उपस्थिति में महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर  उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में जिले के सभी जनपद पंचायत, नगरीय निकायों से एलिम्को द्वारा चयनित दिव्यांगजनों को 25 बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 4 ट्रायसायकल, 9 व्हील चेयर, 1 कैलिपर्स, एल्बो स्टीक 3 सेट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम उपसंचालक, समाज कल्याण, समाज शिक्षा संगठक, जनपद पंचायत कवर्धा एवं समस्त कर्मचारीगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …