कवर्धा l 04 दिसम्बर 2020। छत्तीसगढ़ शासन के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद ने का 2 दिसंबर को प्रदेश का एकमात्र मात्स्यिकी महाविद्यालय का भ्रमण किया। निषाद ने महाविद्यालय के भ्रमण के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक ली और बैठक में व्यापक रूप से महाविद्यालय, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के बारे में चर्चा किए।
मात्स्यिकी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी अधिष्ठाता, डॉ. निरंजन सारंग ने बताया कि महाविद्यालय की शिक्षैणिक, अनुसंधान, प्रसार शिक्षा की गतिविधीयों के बारे में अध्यक्ष निषाद को अवगत कराया। मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष निषाद ने बताया कि महाविद्यालय की कोई भी समस्या होगी, इसकों हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सान्धिय में लाकर जरूर हल करने का प्रयास करेगें। उन्होंनें यह भी कहा की विशेष तौर से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का मछुआ समुदाय इस महाविद्यालय से जुड़ा रहेगा। बैठक में डॉ. पवीत्र बारीक, डॉ. होन्नानंदा बी.आर., डॉ. बी. नाईटऐगिल देवी व डॉ. कमलेश पण्डा एवं महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, कर्मचारीगण उपस्थित थे।