Breaking News

एक दिसम्बर से होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों के आधारभूत तैयारियों का जायजा लिया

कलेक्टर ने अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, कहा धान के अवैध परिवहनों पर कड़ी कार्यवाही करें

कवर्धा | 26 नवम्बर 2020। राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए आगामी एक दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की शुरूआत हो रही है। इस वर्ष कबीरधाम जिले में 90 समितियों के 94 धान उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले में एक लाख 385 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड के सूदूर और दुर्गम वनांचल क्षेत्रों को सघन दौरा कर नए तथा पूराने धान खरीदी केन्द्रों और धान के अवैध परिवहनों को रोकने के लिए तैयार किए गए अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने बोड़ला के जुनवानी जंगल, रेंगाखार, उसरवाही धान खरीदी केन्द्र और घानीखुंटा नवीन धान खरीदी केन्द्र के विभिन्न आधारभूत व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने धान खरीदी की समुचित व्यवस्था 28 नवम्बर तक पूरा करने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, धान खरीदी के जिला नोडला अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी, जिला सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर शर्मा ने बोडला के वनांचल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान धान खरीदी स्थल की पर्याप्त उपलब्धता, चबूतरों के स्थिति, उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारियों की आवश्यक जानकारी ली। उन्होने धान खरीदी प्रभारी, कम्यूटर आपरेटर, डनेज की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, टायलेट इत्यादी आधारभूत व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।

कलेक्टर शर्मा ने वनांचल क्षेत्र मध्यमप्रदेश एवं राजनांदगांव जिले के प्रवेश सीमा से धान के अवैध परिवहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहनों को रोकने के लिए वनांचल के ग्राम खारा, पंडरिया जंगल, और बरेन्डा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन चेक पोस्ट के अतिरिक्त वनांचल क्षेत्र के अन्य रास्तों पर की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए है। उन्होने वनांचल के सभी चेक पोस्ट में कर्मचारियों की चौबिसों घंटे ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान बोडला एसडीएम विनय सोनी, धान खरीदी के जिला नोडल अधिकारी  संदीप ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम, रेंगाखार तहसीलदार सतीश सिंह, खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी उपस्थित थे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …