Breaking News

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने दीपावली के शुभ दिन एवं 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

14 नवंबर से 21 नवंबर एक सप्ताह चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह चलाया जा रहा है।

मंत्रालय भारत सरकार महिला एंव बाल विकास विभाग एंव चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कबीरधाम जिले में चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन आस्था समिति कवर्धा के द्वारा किया जा रहा है।

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में इस वर्ष दीपावली व बाल दिवस एक ही दिन होने से इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक  बीआर मंडावी के द्वारा 1098 कैंडल दीप प्रज्वलित कर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

बच्चों को बाल दिवस एवं दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान एंव उपहार भी प्रदान किया गया।

जिले में चाईल्ड लाईन दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, बालक और बालिका में भेदभाव न हो, बाल विवाह और बालश्रम रोकने में मदद करने, जरूरतमंद बच्चे की सहायता करने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक   बीआर मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी तथा कार्यक्रम में बच्चों के साथ चाईल्ड लाईन टीम चन्द्रकान्त केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, खलेश्वर प्रसाद साहू, तेजकुमार, राजेश कश्यप,भगत राम आदि टीम मेम्बर एंव रामलाल पटेल वालेंटियर्स की उपस्थिति रही।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …