बेमेतरा | 03 अक्टूबर 2020-वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी से प्रभावित है। छ.ग. राज्य में भी विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु राज्य स्तर एवं जिला स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे है। छ.ग. राज्य अंतर्गत सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर ’’कोरोना सघन सामुदायिक अभियान‘‘ 05 अक्टुबर से 12 अक्टुबर 2020 तक कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान की जायेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनका त्वरित उपचार किये जाने के साथ-साथ मरीजों के आईसोलेशन के माध्यम से आईसोलेट किया जाना है। निम्न लक्षण वाले व्यक्तियों को लक्षणात्मक/संदिग्ध मरीज की श्रेणी में रखते हुए उनका नाम एवं विवरण दर्ज किया जायेगा -बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द, स्वाद या सुंघने की क्षमता में कमी, गले में खराश, बंद या बहती नांक, उल्टी या दस्त आना।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया के कोविड-19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान क्षेत्र की मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षक, पंचायत एवं ग्रामीण/नगरीय निकाय विभाग के मैदानी अमले के द्वारा जिला बेमेतरा के समस्त परिवारों का शत्-प्रतिशत् कवरेज सुनिश्चित किया जायेगा। अभियान सप्ताह के दौरान क्षेत्रवार गठित दल प्रत्येक घर का भ्रमण कर परिवार के केवल लक्षणात्मक व्यक्यिों की जानकारी संग्रहित करेगें। उक्त सूची के आधार पर लक्षणात्मक व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था निकट के स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड ऐन्टीजन जांच की जायेगी। जांच हेतु व्यक्तियों की अधिक संख्या होने पर प्राथकिता के आधार पर उच्च जोखिम समूह- उम्र 60 वर्ष से अधिक, गर्भवती महिला, 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर, किडनी रोग से ग्रसित व्यक्ति, टी.बी. रोग, सिकल सेल, एड्स की पहले जांच करायी जायेगी। माननीय कलेक्टर शिव अनंत तायल के द्वारा जन समुदाय से अपील किया गया कि कोरोना से बचने के लिए इन सावधानियों का अवश्य पालन करेंः- घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने, बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोयें, एक-दूसरे से कम से कम 06 फीट या 03 हाथ की दूर बनाकर रखे, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। याद रखे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते, सावधान व सुरक्षित रहे और अपने साथ-साथ अपने परिवार और साथियों को भी कोविड-19 संक्रमण से बचायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा के द्वारा जन समुदाय से सर्वे के दौरान सहयोग प्रदान करने हेतु अपील किया गया।