कवर्धा l 02 अक्टूबर 2020। राष्ट्रपिता महात्मागांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जन्म जयंती कबीरधाम जिले में मनाई गई। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिला कार्यालय के सामने महात्मागांधी की प्रतिमा एवं शास्त्री जी के चित्र पर मल्यार्पण गया। कलेक्टर शर्मा ने इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को महात्मागांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जंयती की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में इन महान पुरूषों द्वारा दिए गए उद्देश्यों, विचारों और संस्कारों कों अपनाना चाहिए। उन्होने कहा कि महात्मागांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नही थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी। उस कल्पना को लोगों द्वारा सेवा भाव ढंग से ही पूरा किया जा सकता है। उन्होने कहा कि यदि हम सब लोग गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करलें तो निश्चित ही हमारा देश और तरक्की करेगा तथा समाज में खुशहाली आएगी। गांधी जी एवं शास्त्री के पदचिन्हों तथा सत्य अंहिसा के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ा जा सकता है, इसलिए आज के युग में भी समाज में बेहतर काम करते है उन्हे पहचान अवश्य मिलती है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनिल सिदार, डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप,कलेक्ट्रोरेट अधीक्षक राजेन्द्र धुर्व्रे,उद्यान सहायक संचालक आरएन पांडेय, सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थि थे।