Breaking News

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना के संकट के दौर में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 162 सेलून, छोबी, जुता-चप्पल विक्रेताओं को 8 लाख रूपए का चेक वितरण किया

मंत्री   अकबर द्वारा अब तक 544 लोगों को 27 लाख रूपए से अधिक राशि  चेक वितरण कर पहुंचाई सीधी मदद

कवर्धा । 17 सितम्बर 2020। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज गुरूवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाते हुए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 162 छोटे व्यवसायियों को 8 लाख 10 हजार रूपए का चेक वितरण किया। उन्होने अपने स्वेच्छा अनुदान मद से प्रभावित छोटे व्यपारियों एवं परिवारों को मदद पहुंचाई है, इनमें 75 सेलून संचालक, 26 जुता-चप्पल विक्रेता 30 धोबी शामिल है। इसके अलावा 31 मुंशी भी शामिल है। इन सभी को पांच-पांच हजार रूपए को चेक भेंट कर आर्थिक मदद की गई है। कोरोना संकट के इस दौर में मंत्री अकबर द्वारा अपने स्वेच्छा अनुदान मद से अब तक अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र तथा कवर्धा नगर पालिका के जरूरतमंद 544 लोगों को 27 लाख रूपए से अधिक राशि का वितरण कर मदद पहुंचाई गई है। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा,   नीलकंठ चन्द्रवंशी,  कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, श्रीमती गंगोत्री योगी, एवं कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक   केएल धु्रव, वनमंडलाधिकारी  दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ   विजय दयाराम के, विशेष रूप से उपस्थित थे।  

वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक  मोहम्मद अकबर ने चेक वितरण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाने के लिए अनेक पहल और विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के किसानों, गरीब मजदूरों सहित अंतिम छोर के व्यक्ति को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर व्यापारियों में आत्म विश्वास तभी आता है, जब उनके पास खेती-बाड़ी और कारोबार अथवा व्यापार शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे हो। इस संकट के दौर में सेलून संचालकों, जुता-चप्पल फूटकर विक्रेताओं के लिए यह मदद उनके लिए एक संजीवनी की तरह काम करेगा। उनके जीवन को एक नई दशा और दिशा देगी।

इस अवसर पर नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि वन मंत्री अकबर द्वारा कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आर्थिक मदद पहुंचाई जा है। मंत्री अकबर द्वारा अब तक तीन अलग-अलग चरणों में कुल 544 छोटे-फूटकर व्यपारियों एवं ई-रिक्शा चालक, पथ विक्रेतओं की पीड़ा समझते हुए 27 लाख से अधिक की राशि का चेक अपने स्वेच्छा अनुदान मद से वितरण कर चुके है। इससे हितग्राहियों तथा जरूरतमंद लोगों को अपने जीवन-यापन में बड़ी सुविधा होगी।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …