Breaking News

भारत में इस कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल दोबारा शुरू.. क्यों लगाया गया था रोक?

नई दिल्ली | 16 सितंबर 2020 भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल दोबारा शुरू करने की परमिशन दे दी है. वैक्सीन के डोज से एक व्यक्ति के बिमार पड़ने के बाद इसका परीक्षण रोक दिया गया था. वहीं अब सीरम इंस्टीट्यूट को कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए हरी झंडी दे दी है.

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन को ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनिका के साथ तैयार कर रही है. DCGI ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्ते रखी हैं. SII से DGCI ने विपरित परिस्थतियों से निपटने में नियम के अनुसार तय इलाज की भी जानकारी जमा करने को कहा है.

मालूम हो कि इससे पहले 11 सितंबर को DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को निर्देश दिया था कि कोविड-19 के संभावित टीके के चिकित्सकीय परीक्षण पर रोक लगाई जाए क्योंकि दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनिका ने अध्ययन में शामिल हुए एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी.



 

About newscg9

newscg9

Check Also

वन विभाग की कार्यवाही : उड़नदस्ता दल द्वारा जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा

कवर्धा 08 जून 2022। वनमण्डल कवर्धा के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत …