कवर्धा। 14 सितंबर 2020 जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कार्यक्रम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने राज्य शासन से अपनी मांगों को लेकर सांसद संतोष पाण्डेय, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुरेश कुमार तिवारी को ज्ञापन सौपने के पश्चात अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के जन घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का वादा किया गया था, लेकिन हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा पत्र (विज्ञापन) जारी कर 2100 विभिन्न नियमित पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। इससे राज्य भर के लगभग 13 हजार स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों में रोष है। इनका कहना है कि सरकार को अपने वादा के अनुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर समायोजन किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी अपने जान की परवाह किये बिना कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान बहुत से संविदा चिकित्सक व कर्मचारी कोरोना की चपेट में भी आये हैं। शासन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से भरपूर कार्य लिया जाता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नही दिया जाता है। इसी प्रकार व्यापक वेतन विसंगतियों के बावजूद संविदा कर्मी अपनी सेवाएं देने के लिए मजबूर हैं।