Breaking News

जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस की सुविधा

 सोमवार शाम तक दुरभाष नम्बर 07741-232609 दे सकते है सूचना

कवर्धा | 30 अगस्त 2020। मुख्य मंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए विशेष बस की सुविधा दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर के जेईई और नीट की परीक्षा आगामी 1 सितम्बर से आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। चुकी वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश में बस की सेवाएं बंद है। इसको विशेष ध्यान में रखते हुए कबीरधाम जिले के विद्यार्थी के लिए परीक्षा में सम्मलित होने के लिए यातायात बस की विशेष सुविधाएं दी जाएगी।जिले के ऐसे विद्यार्थी जो जेईई और नीट की परीक्षा में सम्मलित होना चाहते है,अथवा उनके पास परीक्षा केंद्र शहर के लिए आने जाने की व्यवस्था नही है, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए जिले स्तरीय हेल्फ़ लाईन नम्बर 07741-232609 जारी किया गया है। ऐसे परीक्षार्थियों को 31 अगस्त सोमवार शाम तक इस हेल्फ़ लाइन नम्बर पर अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का शहर का नाम, केन्द्र का नाम, मोबाइल नम्बर, पता, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय सहित अन्य आवश्यक जानकारी देना अनिवार्य है। इसके अलावा जिले के अपर कलेक्टर जे के ध्रुव- 9425552444, सहायक संचालक शिक्षा महेंद्र गुप्ता-9893605268 पर आवश्यक जानकारी ली जा सकती है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …