जिला कार्यालय में जिला स्तरीय शांति समिति का बैठक मे लिए गए अहम निर्णय
कवर्धा | 30 जुलाई 2020। कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण और उनके संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत कबीरधाम जिले के सभी मस्जिदो में आगामी एक अगस्त को ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार के दिन सामुहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने का निर्णय लिया गया है। मस्जिद में प्रातः 8 बजे कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा ही नमाज अदा की जाएगी। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति के बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुस्लिम समाज के पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थि थे।
कलेक्टर शर्मा ने कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण और उनके संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य के अन्य जिलों में आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार पर मस्जिदो में सामुहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने तथा घर पर ही रहकर नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को विशेष ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के सामाजिक प्रमुखों से त्यौहार के दिन घर पर रहकर नमाज अदा करने के लिए आग्रह किया है। मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने कलेक्टर के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा है कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जारी निर्देशों एवं आदेशों का पालन किया जाएगा। बैठक में जो आज निर्णय लिए गए है उन निर्णयों को सामाजिक प्रमुखों द्वारा समाज के प्रत्येक नागरिको तक पहुंचाया जाएगा। समाज प्रमुखों ने बकरीद त्यौहार के दिन कवर्धा शहर के प्रमुख मस्जिद के आसपास कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन से अवाश्यक सुक्षाव दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर जे.के. धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम विपुल गुप्ता, एसडीओपी बी.आर. मंडावी, थाना प्रभारी मुकेश सोम, तहसीलदार मनोज रावटे एवं मुस्लिम समाज के पदाधिकारी युनुस मोहम्मद खान, मोहम्मद हनीफ खान, डॉ. एम.डी. मिर्जा, पार्षद चुनवा खान,अब्बदुल सईद खान, सभापति नरेन्द्र देवांगन, पार्षद उमंग पाण्डेय, सुनील साहू, विजय पाण्डेय एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||