बेमेतरा | 30 जुलाई 2020 कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी बेमेतरा (छ.ग.) जो कि वर्तमान में कोबिया (बेमेतरा) स्थित राजस्व निरीक्षक के आवासीय भवन में संचालित हो रहा था। उक्त कार्यालय अब बेरला रोड स्थित पुराना कलेक्टर कार्यालय बेमेतरा (आई.टी.आई भवन ) में स्थानांतरित होकर संचालित किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले में वाहन संबंधी समस्त कार्य हेतु जिला परिवहन कार्यालय बेेमेतरा के नये भवन स्थान पुराना कलेक्टर कार्यालय बेमेतरा (आई.टी.आई. भवन) में संपर्क किया जा सकता है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||