ग्राम झालम मे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
बेमेतरा | 21 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी परंपरा एवं संस्कृति को बनाए रखते हुए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे ना केवल छत्तीसगढ़ियों की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने में मदद मिल रही है वरन लोगों में भी अपने संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है एवं स्वेच्छा से भी छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारों एवं पर्वों को पारंपरिक तरीके से मनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोधन न्याय योजना जिसके माध्यम से 2रु. प्रति किलो में गोबर खरीदने की अभिनव पहल हरेली पर्व से किया गया जिसमें जनपद पंचायत बेमेतरा में प्रथम फेस में निर्मित सभी गोठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना के माध्यम से गौठान में उत्सर्जित गोबर के अलावा सभी गोबर को गौठान समिति द्वारा क्रय किया जाएगा एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से खाद निर्माण कर सेवा सहकारी समिति में विक्रय किया जाएगा। गोधन न्याय योजना से जैविक खेती में वृद्धि होगी, पशुधन के पालन पोषण में भी सहयोगी साबित होगी, ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही कृषि रकबा में भी वृद्धि हो सकेगी एवं स्वच्छता बनाए रखने में भी मददगार होगी। इसी क्रम में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत झालम के आदर्श गोठान स्थल पर आयोजित की गई इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कुमारी जायसवाल जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में हरियाली पर्व के अनुसार गोधन की पूजा, लोई एवं घास खिलाकर एवं वृक्षारोपण कर अतिथियों द्वारा औपचारिक शुभारंभ किया गया तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से 300 किलो गोबर का क्रय करते हुए उन्हें 2रु. प्रति किलो की दर से 600.00 का नगद भुगतान गौठान समिति के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत झालम में करमा नृत्य के साथ-साथ खो-खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया उपस्थित ग्रामीणों को मोंटू तिवारी एवं श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी द्वारा गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी गोधन न्याय योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए सरपंच ग्राम पंचायत झालम टेकराम साहू द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य झालम, जनपद सदस्य झालम, के साथ-साथ आगर डेहरे, धनेश चंद्राकर, श्री अवस्थी, राकेश साहू, सूरज साहू आदि के साथ-साथ जनपद पंचायत बेमेतरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी अलका साहू, कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कश्यप वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उद्यानिकी विभाग, सरपंच टेकराम साहू सचिव रुकमणी रोजगार सहायक सियाराम यादव श्री भगवान सिंह एवं अन्य विभाग विभागीय अधिकारीगन, आसपास ग्राम पंचायत के सरपंच एवं गोठान समिति के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, चरवाहा समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ साथ बहुत संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||