Breaking News

पॉवर बोट हैंडलिंग एवं लाईफ सेविंग टेक्निक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

कवर्धा | 13 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, रायपुर द्वारा जल पर्यटन एवं एडवेंचर स्पोर्टस के अंतर्गत कबीरधाम जिले के स्थानीय निवासियों को सरोधा जलाशय में पॉवर बोट हैंडलिंग एवं लाईफ सेविंग टेक्निक का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यार्थी की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, तीन मिनट में बिना रूके हुए 100 मीटर तैरने की क्षमता अनिवार्य है, शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं नशापान (व्यसन) से मुक्त हो, शैक्षणिक योग्यता की कोई वरीयता नहीं है। ऐसे इच्छुक अभ्यार्थी, जो यह प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है, वे आगामी 15 जुलाई को सायः 5 बजे तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कबीरधाम, सरपंच सदन पीडब्ल्यूडी के सामने कवर्धा में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। स्थान सीमित है, चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तथा अनुभवी को प्राथमिकता दिया जावेगा। अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर लिखकर, अपने शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो), तैराकी का अनुभव प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र (यदि हो तो), आधार कार्ड की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न कर जमा कर सकते है।  



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …