Breaking News

’’आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी

सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’

’’ परिवार नियोजन से निभाये जिम्मेदारी, मां और बच्चें के स्वास्थ्य की पुरी तैयारी’’

बेमेतरा | 08 जुलाई 2020 भारत सरकार द्वारा विगत 10 वर्षों से पूरे देश में 11 जुलाई को  विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें परिवार नियोजन सेवाओं सहित उनके प्रचार प्रसार एवं विधियों की स्वीकृति पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। हालांकि वर्तमान में देश कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु संघर्षरत है, किन्तु प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान न केवल अवांछित गर्भधारण को रोकने के लिए और अधिक महत्व रखता है, बल्कि सभी माता एवं शिशु कल्याण के लिए आवश्यक है, इसलिए जिला बेमेतरा में एक माह की अवधि में विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन को जारी रखना अनिवार्य है। कलेक्टर  शिव अनंत तायल, जिला बेमेतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा, प्रथम चरण दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई 2020 तक रहेगा जिसके अंतर्गत परिवार नियोजन के महत्व के बारे में एवं जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु आयोजित किया जायेगा, तथा द्वितीय चरण जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2020 अंतर्गत परिवार नियोजन सेवा प्रावधानों मुख्यतः अस्थाई साधनों पर केन्द्रित रहेगा। कोविड-19 के संदर्भ में नसबंदी आॅपरेशन आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगी। पखवाड़े अंतर्गत समस्त गतिविधियों को कोविड-19 संबंधित समस्त सावधानियाँ मुख्यतः सामाजिक दूर, मास्क पहनने, संक्रमण की रोकथाम आदि पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जायेगा। कोविड-19 के संदर्भ में जिला बेमेतरा में घोषित किये गए कंटेन्मेंट एवं बफर जोन में परिवार कल्याण गतिविधियां स्थगित रहेंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ.एस.के.शर्मा द्वारा जिला बेमेतरा में वर्तमान में उपलब्ध परिवार कल्याण सेवाओं के विषय में जानकारी दी गई, कि जिला बेमेतरा के समस्त शासकीय संस्थाओं में आईयूसीडी निवेशन (काॅपर-टी), पीपीआईयूसीडी, अंतरा इन्जेक्श-प्रत्येक तीन माह के अंतराल में महिला को लगाया जाता है, छाया गोली, माला-एन, निरोध आदि उपलब्ध है। पखवाडे के दौरान हितग्राहियों के द्वारा मितानिन के माध्यम से छाया गोली, (ईपील) आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली एवं निरोध मितानिन के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य हेतु बच्चों में अंतराल, सही समय पर विवाह, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन हेतु परिवार कल्याण कार्यक्रम आवश्यक है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …