कलेक्टर ने डोर टू डोर सैम्पल कलेक्शन करने वाले चिकित्सकों, पैथालाजिस्ट, टेक्निशियन टीम को प्रोत्साहन राशि देने को निर्णय लिया !
कवर्धा, 07 अप्रैल 2020। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले में कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लगे स्वास्थ्य अमलों को मनोबल बढ़ाया है। कलेक्टर ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा कबीधाम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं नियंत्रण के लिए शीघ्रता के साथ कोरोना वायरस सैम्पल कलेक्शन और जांच कार्य के लिए डाक्टर, पैथालाजिस्ट, टेक्निशियन टीम को प्रोत्साहन राशि देने के लिए निर्णय लिया है।
कलेक्टर श्री शरण ने बताया कि घर-घर जाकर कोरोना जांच करने वाले डाक्टर पैथालाजिस्ट, टेक्निशियन की टीम को प्रोत्साहन राशि प्रति सेम्पल के लिए दो रूपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार अस्पताल में कोरोना जांच सेम्पल एकत्र करने वाले डाॅक्टर,पैथालाजिस्ट, टेक्निशियन की टीम को प्रोत्साहन राशि प्रति सेम्पल सौ रूपए दिए जाएंगे। साथ ही डाक्टर पैथालाजिस्ट,टेक्निशियन की टीम जो कोरोना सेम्पल का परीक्षण करेंगे, उन्हे प्रोत्साहन राशि प्रति सेम्पल परीक्षण के लिए सौ रूपए दिए जाएंगे। कलेक्टर नेे रेडक्रास सोसायटी को निर्देशित करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए इस कार्य में लगे सभी डाक्टरों,पैथालाजिस्ट और टेक्निशियन के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रतिदिन शाम 6 बजे तक प्रस्तुत करने के लिए कहा हैं।
-: समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – आशीष अग्रवाल कवर्धा “9977144888” :-