0 टीचर्स एसोसिएशन ने किया बोर्ड मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान की मांग,
कवर्धा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक का भुगतान अविलम्ब करने की मांग किया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि जिले के हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा दसवीं व बारहवीं के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विगत मार्च व अप्रैल में भीषण गर्मी के बीच किया था, लेकिन मूल्यांकन कार्य के पांच माह बाद भी आज पर्यन्त तक पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है।
मूल्यांकन केन्द्र पर ही हो पारिश्रमिक भुगतान की व्यवस्था – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने परीक्षा वर्ष 2020 से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित केन्द्र में ही मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान की व्यवस्था करने की मांग किया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि जब विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क, परीक्षा के कई माह पूर्व ही ले लिया जाता है तो मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मूल्यांकन के बाद कई माह तक पारिश्रमिक का इंतजार क्यों करना पड़ता है। मूल्यांकन केन्द्र पर भेजे गये उत्तर पुस्तिका के हिसाब से निर्धारित दर पर मूल्यांकन पारिश्रमिक की राशि भी मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी के माध्यम से मूल्यांकन समाप्ति के तत्काल बाद दिया जा सकता है।
परीक्षा के छः माह पहले ही परीक्षा शुल्क लेने के औचित्य पर उठाया सवाल – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड के वार्षिक परीक्षा 2020 का परीक्षा शुल्क, परीक्षा के छः माह पहले ही लिये जाने के औचित्य पर सवाल खड़े किये हैं। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि विगत वर्षो तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सामान्यतः नवम्बर-दिसम्बर में वार्षिक परीक्षा शुल्क लिया जाता था, लेकिन इस बार प्रवेश सूची के साथ माह सितम्बर में ही परीक्षा शुल्क ले लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि दसवीं व बारहवीं को मिलाकर लगभग पांच लाख विद्यार्थी नियमित परीक्षार्थी के रूप में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होते है।