Breaking News

वनमंत्री ने दी लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाऐं

पर्यावरण के संतुलन के लिए लोगो से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील

कवर्धा, 05 जून 2022–प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन आवास , पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने लोगो को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि पर्यावरण दिवस मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य को और अधिक गहरा करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमे अपने आसपास के वृक्षो को कटने से बचाने के साथ साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। पर्यावरण के संतुलन के लिए आने वाले बारिश सीजन में हमे अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है ।

केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अनियमित वर्षा, ग्लोबल वार्मिंग, पराबैंगनी किरणे जैसी समस्याएँ हमारे जन जीवन को प्रभावित करने लगी हैं। द्य यदि तापमान मे कमी लाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होगे। पेड़ पौधे वनो का श्रृंगार है पेड़ ही धरती का बुखार उतार सकते हैं ।

प्रदेश सरकार द्वारा भी 01 जून 2021 से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसका उद्देश्य-इमारती/गैर इमारती प्रजातियों के वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के साथ साथ किसानों की आय में वृक्षारोपण के जरिये बढ़ोतरी करना शामिल हैं। वन मंत्री ने कहा कि हमें अपनी भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *