Breaking News

एलिस्‍टर कुक को 15 साल के गेंदबाज ने किया क्‍लीन बोल्‍ड, तेजी से वायरल हो रहा खतरनाक गेंदबाजी का Video

नई दिल्‍ली. एलिस्‍टर कुक दुनिया के बेहतरीन टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शुमार हैं. उन्‍होंने एक दशक से भी ज्‍यादा समय तक इंग्‍लैंड का प्रतिनिधित्‍व किया. इंग्‍लैंड के इस दिग्‍गज कप्‍तान को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिए गए करीब 4 साल हो गए हैं, मगर उन्‍होंने क्रिकेट के मैदान को अलविदा नहीं कहा है. वो लगातार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां एलिस्‍टर कुक एसेक्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. हाल में ही कुक को 15 साल के एक गेंदबाज ने बोल्‍ड किया.

युवा गेंदबाज की खतरनाक गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर पोस्‍ट किए गए वीडियो में एक स्‍थानीय क्रिकेट मैच में एलिस्‍टर कुक के स्‍टंप को युवा गेंदबाज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से उखाड़ दिया. कुक को क्‍लीन बोल्‍ड करने वाले गेंदबाज का नाम कायरन शैकलटन हैं, जो एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं.

आक्रामक शुरुआत के बाद 15 साल के गेंदबाज के जाल में फंस गए कुक

यह सब कुछ बेडफोर्डशर यंग फार्मर्स और पॉटन टाउन के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ, जहां कुक बेडफॉर्डशर यंग फार्मर्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे. 12 ओवर में 155 रन के लक्ष्‍य के जवाब में कुक 5वें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे. उन्‍होंने तेजी से 20 रन जोड़े, मगर इसके बाद वो शैकलटन के शिकार हो गए. पॉटन टाउन ने 26 रन से मुकाबला जीता.

कुक 2006 से 2018 तक इंग्‍लैंड टीम का एक अहम हिस्‍सा थे. उन्‍होंने 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ अपने टेस्‍ट डेब्‍यू मैच में शतक जड़ा था. कु‍क की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड ने 2012- 2013 में भारतीय जमीं पर शानदार टेस्‍ट सीरीज जीती थी. वहीं उनकी कप्‍तानी में 2013 में इंग्‍लैंड आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का रनर अप रहा था, जहां भारत ने इंग्‍लैंड को हराकर खिताब जीता था.



 

About newscg9

newscg9

Check Also

भोरमदेव महोत्सव बैगा-विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बैगा-आदिवासियों की पारम्परिक लोक नृत्य के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ

प्रातः काल बाबा भोरमदेव का हुआ महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहस्त्रार्चन,रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *