Breaking News

राहुल के आरोप पर रक्षा मंत्री का पलटवार

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि कांग्रेस गड़े मुर्दे उखाड़ रही है। उन्होंने कहा कि 

अगर अखबार सच को सामना लाना चाहता तो तब और आज के रक्षा मंत्री की बात को भी इसमें शामिल करना चाहिए था। अखबार ने पूरी सच्चाई सामने नहीं रखी है।

सदन में दिए अपने जवाब में मैंने सभी बिंदुओं के बारे में बताया है। एनएसी में सोनिया गांधी की दखल के बारे में पूरा देश जानता है, इसे आप क्या कहेंगे। एक अखबार की कटिंग से क्या साबित करना चाहते हैं। राफेल पर हर सवाल का जवाब दिया जा चुका है और अब यह मुद्दा खत्म हो चुका है। कांग्रेस पार्टी विदेशी ताकतों के दवाब में इस मुद्दे को बार-बार तूल दे रही हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के नोट में कुछ गड़बड़ नहीं है। क्या सोनिया गांधी के NAC का दखल पीएमओ में था? यह भी बताया जाना चाहिए। उस नोट में स्पष्ट बोला गया है कि रक्षा मंत्री आप देख लीजिए।

राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘लगता है कि कांग्रेस के लोगों को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की सुपारी मिली है। कांग्रेस की स्थिति है, ना इज्जत की चिंता ना फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेईमान की।

राफेल मुद्दे को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं लोकसभा में भी राफेल पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा में आज अतंरिम बजट पर चर्चा के अलावा 2019-20 की लेखानुदान मांगों पर भी चर्चा के बाद मतदान होना है।

– राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने बताया कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस मिले हैं और आपके पास सभी मुद्दे पर विस्तार से चर्चा का मौका है। सदन में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने अंग्रेजी अखबार की खबर का हवाला देते हुए राफेल के मुद्दे पर चर्चा की मांग की जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

– लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने राफेल का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने विपक्षी सांसदों ने प्रश्न काल के बाद यह मुद्दा उठाने के लिए कहा, लेकिन इस पर कांग्रेस सांसद शांत नहीं हुए। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।

-लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान राज्यसभा में शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्वविद्यलों में आरक्षण से जुड़े रोस्टर सिस्टम पर कहा है कि अगर सरकार की रिव्यू पिटीशन खारिज हो जाती है तो सरकार ने अध्यादेश या बिल लाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद ध्वनिमत से धन्यवाद प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में चर्चा का जबाव देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने 55 महीने बनाम कांग्रेस के 55 साल का ब्यौरा सदन के सामने रखा।

राज्यसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी, लेकिन विश्वविद्यालयों में लाए गए 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ सपा-बसपा के सांसदों में हंगामा किया। इसके बाद प्रस्ताव पर चर्चा किए बगैर ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

About newscg9

newscg9

Check Also

वन विभाग की कार्यवाही : उड़नदस्ता दल द्वारा जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा

कवर्धा 08 जून 2022। वनमण्डल कवर्धा के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *