केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना में प्रवेश करने के लिए अधिकतम आयु सीमा और न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। वित्त सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी इस योजना में 40 वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते हैं। यह आयु सीमा 10 वर्ष बढ़ाकर 50 वर्ष करने और न्यूनतम पेंशन राशि 5,000 से बढ़ाकर दोगुनी यानी 10,000 रुपये करने सहित कई सुझाव पीएफआरडीए से मिले हैं। वित्त मंत्रालय इन पर विचार कर रहा है।
राजीव कुमार के अनुसार बैंकों को इस योजना को आगे बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को जोड़ने के उपाय करने को कहा गया है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर केंद्रित है ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके। इसलिए बैंकों को सुझाव दिया गया है कि वे मुद्रा ऋण योजना के लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूहों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ने की दिशा में काम करें।