Breaking News

‘जहां मेरी बेटी और बच्ची होगी, वहां तो मैं उन लोगों के साथ एक बस में भी सफर नहीं करूंगा.’

मुंबई. एक टीवी शो में महिलाओं पर अभ्रद टिप्पणी विवाद के बाद से मुश्किल में फंसे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को जांच पूरी होने तक सस्पेंड किया गया है. क्रिकेट के मैदान से तो इन खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर आ ही रही है वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और इनके साथी क्रिकेटर्स ने भी इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने महिलाओं को लेकर इस तरह की अस्विकार्य टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने बीते दिन एक कार्यक्रम में कहा है कि वो उस बस में अपनी पत्नी और बेटी के साथ भी बैठना पसंद नहीं करेंगे जिसमें पंड्या और राहुल हों.

हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना करते हुए इंडिया टुडे से कहा, ‘आप मुझे बताएं अगर आप उनसे पार्टी में मिलते हैं तो क्या आप उनसे बात करना पसंद करेंगे? मैं तो बिल्कुल नहीं.’

इसके बाद भज्जी ने कहा, ‘इतना ही नहीं जहां मेरी बेटी और बच्ची होगी, वहां तो मैं उन लोगों के साथ एक बस में भी सफर नहीं करूंगा.’ टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर ने साथ ही बीसीसीआई के इन खिलाड़ियों को सस्पेंड करने के फैसले को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को इज्जत को धब्बा लगाया है.

भज्जी बोले, ‘उसने हर किसी की साख खराब की है. हमने टीम में कभी भी इस तरह का माहौल नहीं बनने दिया.’ टीम इंडिया की वर्ल्डकप टीम का हिस्सा रहे और कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेले हरभजन ने ये भी कहा कि ‘हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहा था. अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर भी……’

बीते दिन पांड्या-राहुल को किया गया सस्पेंड:

टीम इंडिया के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को एक टीवी कार्यक्रम कॉफी विद करन में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जांच लंबित होने तक सस्पेंड किया गया है. आलोचना का शिकार झेल रहे टीम इंडिया के इन दोनों खिलाड़ियों ने टीवी कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी. जांच लंबित होने तक सस्पेंड होने के कारण ये दोनों शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने पीटीआई से कहा, ‘‘पंड्या और राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक सस्पेंड कर दिया गया है.’’

क्या है मामला:

आपको बता दें कि शो के होस्ट करण जोहर ने जब दोनों खिलाड़ियों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए थे. जिनका जवाब देते हुए हार्दिक ने महिला-विरोधी बात कह दी थी. पांड्या की महिला विरोधी बातों को सुनने के बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया था और उनके इस रवैये को बेहद ही शर्मनाक बताया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को 24 घंटों के भीतर जबाव देने के लिए कहा था. इस पर इन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई ने माफी मांगी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI जल्द ही अपने खिलाड़ियों को ऐसे शो में हिस्सा लेने पर बैन लगा सकता है. BCCI के सोर्स ने कहा, ‘इस बारे में विचार किया जा रहा है कि खिलाड़ियों को उन शो में हिस्सा लेने दिया या नहीं, जिनका क्रिकेट से कोई संबंध ना हो.

About newscg9

newscg9

Check Also

वन विभाग की कार्यवाही : उड़नदस्ता दल द्वारा जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा

कवर्धा 08 जून 2022। वनमण्डल कवर्धा के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *