जिला कबीरधाम मे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही
1.कुल कायम प्रकरण -01
2.जप्त सामग्री– 13 लीटर महुआ हाथ भट्टी कच्ची शराब और 50 kg महुआ लाहन
3. आरोपी का नाम एवम पता– नीरा बाई पटेल, पति शिराती पटेल, जाति मरार ,उम्र 62 वर्ष,साकिन– राजानवागांव थाना राजानवागांव( भोरमदेव) जिला कबीरधाम
4.कुल (1) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क च, 34(2), 59(क)
सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा एवं उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के निर्देशानुसार व यदुनंदन राठौर सहायक आयुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग संभाग एवं जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06-03-2022 को जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
दिनाँक 06/03/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम राजा नवागांव में नीरा बाई पटेल द्वारा अपने रिहायशी मकान से अवैध रूप से हाथभट्टी महुआ कच्ची शराब का विनिर्माण/धारण/ विक्रय कर रही है, तत्काल कार्यवाही में 13 लीटर महुआ शराब, 50 kg महुआ लाहन बरामद किया गया।
वृत्त बोडला के ग्राम राजा नवागांव में अवैध रूप से 13 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब और 50 kg महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) (च),34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी बोडला आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत , आबकारी आरक्षक संदीप तिर्की, संजय सिंह ठाकुर, एवं वाहन चालक संजय कोशले , नगर सैनिक जीतेश दास मानिकपुरी महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे, चितरेखा रात्रे, रुद्र योगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।