उप संचालक कृषि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रथ को किया रवाना
कबीरधाम, जिले के किसानों को नैनो यूरिया के प्रति जागरूकता के लिए उप संचालक कृषि, एम.डी.डड़सेना ने दिनांक 24.02.2022 को हरी झण्डी दिखाकर नैनो यूरिया प्रचार-प्रसार रथ को रवाना किया। रथ रवानगी के मौके पर उप संचालक कृषि ने कहा कि इफको द्वारा नैनो यूरिया बनाया गया है, नैनो यूरिया के उपयोग से कृषि उत्पाद की गुणवत्ता व पोषकता में वृद्धि होगी। इसका दिनांक 24.02.2022 को पंडरिया, दिनांक 25.02.2022 को बोड़ला, दिनांक 26.02.2022 को कवर्धा दिनांक 27.02.2022 को स.लोहारा विकासखण्डों के संबंधित ग्राम एवं समितियों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। किसान नैनो यूरिया का बेहतर उपयोग करे तो वे इसका उपयोग लगातार करने लगेंगे। इसे लाने-लेजाने में असान है। किसान फसल पर इसका स्प्रे करें, इसकी उपयोगिता को समझे एवं इसके उपयोग को बढ़ाने जागुरूकता अभियान किया जा रहा है। इस मौके पर एम.डी.डड़सेना, उप संचालक कृषि, श्री ए.के. उपाध्याय, इफको के मुख्य क्षेत्र रवि मिश्रा, प्रबंधक नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, टिकेन्द्र राठौर, जिला विपणन अधिकारी, कबीरधाम, एस.के. वर्मा, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
उप संचालक कृषि कबीरधाम