Breaking News

कबीरधाम जिले में आज की स्थिति में सहकारी समितियों तथा डबल लॉक में 2933मीट्रिक टन यूरिया डीएपी उपलब्ध

कवर्धा, 19 फरवरी 2022। सहकारी समितियों से कृषकों को उपलब्ध कराने के लिए जिले का कुल लक्ष्य 4440 मीट्रिक टन के विरुद्ध 6223मीट्रिक टन यूरिया डीएपी की आपूर्ति की गयी हैI आज की स्थिति में सहकारी समितियों तथा डबल लॉक में 2933मीट्रिक टन यूरिया डीएपी उपलब्ध है I सहकारी समितियों से मांग प्राप्त होने पर डीएमओ के द्वारा निरंतर भंडारण भी कराया जा रहा हैI गौठानों में 8600 क्विं कम्पोस्ट भी उपलब्ध है जो डीएपी का अच्छा विकल्प हैI

कृषि विभाग के उप संचालक श्री एमडी डड़सेना ने बताया कि जिले के कृषक बंधु ब्रांच के अंतर्गत किसी भी सहकारी समिति से खाद उठाव कर सकते हैंI आज की स्थिति में निजी दुकानों में मात्र 129 मीट्रिक टन ही खाद उपलब्ध है,जहां कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में विक्रय कराया जा रहा है I खाद विक्रय के संबंध में शिकायत निम्न नंबरों पर की जा सकती है –
1) एस. के. साहू नोडल अधिकारी ब्लॉक लोहारा
मोबाइल नंबर -9893449475
2) एल. एस. जमरे नोडल अधिकारी ब्लॉक कवर्धा मोबाइल नंबर -9753612112
3) एन. एल मरकाम नोडल अधिकारी ब्लॉक बोड़ला मोबाईल नम्बर 9993744078
4) एस. सी. प्रसाद नोडल अधिकारी ब्लॉक पंडरिया मोबाइल नंबर 9589997774



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *