जिस गांव सुरतिया से कुछ मीटर दूरी जगल पर हुआ था पुलिस नक्सली का मुठभेड़ उसी गांव में पुलिस ने खुलवाया अस्थाई स्कूल |
विशेष जनजाति बैगा विद्यार्थियों के लिए 8 अस्थाई प्राथमिक स्कूल एवं तीन ओपन स्कूल कोचिंग क्लास सेंटर प्रारंभ किया गया ,शिक्षा तथा ,सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् खेल आयोजनों माध्यम से जिले के अंतिम छोर तक पहुच कर पुलिस तथा वनांचलवासी मध्य मधुर संबंध बनाने सराहनीय कार्य किया जा रहा है!
कवर्धा, पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे , पुलिस अनुभागीया अधिकारी बोडला जगदीश उइके, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन संजय धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन पनिकराम कुजुर, के नेतृत्व में कबीरधाम जिला के नक्सल प्रभावित थाना तरेगांव के अति नक्सल प्रभावित ग्राम , सुरुतिया,झुर्गीदादार , ओपन स्कूल बोदा-03 थाना चिल्फी मादीभाटा, बगईपहाड़, तेंदूपड़ाव,, ओपन ओपन स्कूल कोचिंग सेंटर -कुंडपानी, बोक्करखार , थाना झलमला सारू, बंदूकुंदा,थाना भोरमदेव पंडरीपथरा
आदि स्कूलों में झंडा फहराया गया ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चे को मिष्ठान, वितरण स्कूल ड्रेस शैक्षणिक सामग्री वितरण किया गया l ग्रामीणों ने कबीरधाम पुलिस का प्रशंसा किया तथा डॉ लाल उमेद सिंह को धन्यवाद ज्ञापित की |