प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आधुनिकता एवं सांस्कृतिक्ता की पहचान दी जिससे देश में हिन्दू लहर चल रही है एवं विपक्षी पार्टियों ने भी मंदिरों का रास्ता देखना प्रारंभ कर दिए आयोध्या में राम मंदिर एवं काशी विश्वनाथ कारीडोर ने हिन्दुत्व की अमिट छाप छोड़ दी | अब उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रवेश के दौरान कहा कि “ गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, किन्तु गाय हमारी माता है पूजनीय है ” प्रधान मंत्री जी के उक्त विचारों से सभी सनातनी हिन्दू सहमत है एवं प्रधान मंत्री जी को गौरक्षा का मार्ग प्रशस्त कर देना चाहिए जिसकी प्रतीक्षा 70 वर्षों से है उक्त विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ट पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बृजलाल अग्रवाल ने कहा कि देश में 72 बूचड़ खाने है जिनमे 38 तो केवल उत्तर प्रदेश में ही है जिन्हे लाईसेंस प्राप्त है इन बूचड़ खानों में गायों के अतिरिक्त भैस, बकरी आदि जानवरों का माँस तैयार किया जाता है | वर्ष 2018 के आँकड़े बताते है कि 13 लाख 50 हजार टन भारत से विदेश मांस का निर्यात किया गया था अतः इन बूचड़ खानों में गौ वध रोकने के लिए कानून बना राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाए | ताकि देश में सम्पूर्ण गौ रक्षा हो सके | देश में इन 72 बूचड़ खाने के अतिरिक्त अनेकों बूचड़ खाने बिना लाईसेंस के भी चल रहे है | गौ वद्ध अर्थात सनातनी संस्कृति पर कुठारा घात है |