Breaking News

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के मेडिकल स्टोर मे अवैध नशीले दवाई/ड्रग्स की सरप्राइज चेकिंग का निर्देशन दिया गया

शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर में ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दवाइयों की चेकिंग की गई…

शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर गली मोहल्ले तथा वार्डों में अवैध नशीले दवाई/ड्रग्स की बिक्री पर अंकुश लगा कर शहर को अपराध मुक्त/ नशा मुक्त बनाने संचालकों को दी गई आवश्यक निर्देश।

कबीरधाम, जिले को नशा मुक्त बनाने तथा नाबालिक बालक बालिकाओं को नशे से दूर रखने हेतु कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाइयों, ड्रग्स की बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार उप. पुलिस अधीक्षक अजाद बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा कवर्धा शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर संचालकों तथा शहर के गली मोहल्लों एवं वार्डों में थाना कोतवाली टीम रवाना कर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर आम जनों को अवैध नशे पर अंकुश लगाने पुलिस को मदद करने हेतु अपील की गई है। शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर में ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दवाइयों की चेकिंग की गई साथ ही समझा दिया गया कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों को दवाई दुकान में ना रखें यदि कोई भी दवाई दुकान संचालक नशीली दवाइयों का बिक्री करते हुए मिले तो उसके विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही कर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में अवैध शराब बिक्री कर जेल जा चुके अपराधियों से चर्चा कर सख्त हिदायत दिया गया है, कि अवैध शराब बिक्री ना करें मेहनत कर अपने तथा परिवार जनों को खुश रखें साथ ही हिदायत भी दी गई कि यदि दोबारा अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करते हुए पकड़े गए तो सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिंह एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम उपस्थित रहे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …