कवर्धा, स्कूली बच्चों ने हर गांव की गलियों में प्रभातफेरी निकाल कर कोविड 19 के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से वैक्सीन लगाओ कोरोना भगाओ सहित अन्य जागरूकता के सन्देश दिए। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले में वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसी के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी ने मार्गदर्शन में जिले के सभी स्कूलो में विद्यार्थियों द्वारा आज प्रभातफेरी निकाल कर ग्रामवासियों को कोडिव 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता के सन्देश दिए।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://newscg9.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Video-2021-11-13-at-1.07.42-PM.mp4?_=1