Breaking News

नक्सल प्रभावित ग्राम के युवाओं को मिला एथलेटिक्स किट, पढ़ाई एवं खेल सामग्री, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को किया धन्यवाद ज्ञापित.

ग्रामीणों ने समुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव में खेल प्रतियोगिता करने की मांग की

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं पुलिस विभाग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब तबके, आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों का हर संभव लगातार मदद किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा वनांचल के आदिवासी युवकों को भी मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है।

इसी के तारतम्य में आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना रेगाखार के ग्राम कन्हारी, छितपुरी, बोदा47 के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग से मिलकर पढ़ाई संबंधित एवं पुलिस प्रशिक्षण एवं एथलेटिक कि ,जूता, एवं आवश्यक सामग्री सामुदायिक पुलिसिंग खेल आयोजनों के संबंध में मांग रखी। जिस पर पुलिस अधीक्षक गर्ग ने उनकी मांगो को गंभीरता लेते हुए तत्काल उक्त सामग्री उपलब्ध कराया गया तथा ग्राउंड में नियमित अभ्यास एवं जनरल नॉलेज की पढ़ाई पुलिस विभाग द्वारा संचालित फोर्स अकादमी में कोचिंग की व्यवस्था किया गया। नक्सल प्रभावित युवाओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा जूता, एथलेटिक किट प्रदाय किया गया जो कि अर्धसैनिक बल मे अभ्यार्थी है। पुस्तक एवं खेल सामग्री मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे और एसपी श्री गर्ग का हृदय से आभार व्यक्त किये। एसपी मोहित गर्ग ने ग्रामवासी को आगे भी हर संभव मदद का विश्वास दिलाया।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …