थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम (छ.ग.)।
कवर्धा – जिले में चोरी नकबजनी के अपराधी पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक/काईम बी.आर. मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने टीम बनाकर लगातार आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रार्थी चंद्रशेखर जायसवाल पिता उधोराम जायसवाल उम्र 19 वर्ष साकिन जोराताल कवर्धा थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे पानठेला जो जोराताल मे है, ठेला में लगे टीना के साइड कटा हुआ था, ठेला का ताला खोलकर ठेले के अंदर रखे गुल्लक में देखने पर नगदी रकम नोट 10,20,50, 100, 200 का एवं सिक्का कुल जुमला रकम 1500/ रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध कमांक 772 / 2021 धारा 461 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही बिरु सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 26 साल साकिन घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा ने जोराताल ठेला से पैसा चोरी किया है, कि सूचना पर संदेही बिरु सारथी का पता तलास कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 680 रूपये गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी बिरु सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 26 साल साकिन घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा थाना सिटी कोतवाली के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में प्र.आर. 50 विकांत गुप्ता आर. 722 सालिक राम बंजारे स.आर.848 प्रदीप निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा है।