सुनसान इलाकों में पुलिस की होगी पैनी नजर।
मामला अटल आवास घूघरी रोड कवर्धा का है |
कबीरधाम जिले के अटल आवास घुघरी रोड कबीरधाम में आये दिन अपराधिक तत्वों के द्वारा असामाजिक कृतों को गठित करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी के द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने एवं संदिग्धो पर कार्यवाही करने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या. ) मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक (अजाक ) बी. आर. मण्डावी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.09.2021 को अटल आवास के कुल 18 ब्लाक जिसमें कुल 300 कमरो को चेक किया गया चेकिंग के दौरान 1. देवा जोशीं पिता बल्ला जोशी उम्र 22 साल, 2. जलेश्वर नामदेव पिता रामशरण नामदेव उम्र 36 साल, 3. अमीर भटूट पिता राजेन्द्र भट्ट उम्र 21 I • साल, 4. जोशी खाण्डे पिता हरीप्रसाद खाण्डे उम्र 35 साल एवं 5 मजीद उर्फ पिन्टु खान- पिपरिया थाना का लूट के मामले के आरोपी को संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर पूछताछ हेतु थाना लाया गया है। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के कुल-23 पुलिस स्टाफ, डी.आर.जी. के कुल- 15 बल, पेन्थर टीम – 08 टीम का सराहनीय योगदान रहा है। इस प्रकार की कार्यवाही थाना क्षेत्र में लगातार किया जाएगा।