Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय की वार्षिक प्रबंधन समिति की बैठक एवं निरीक्षण भी किया गया जिला कलेक्टर रमेश शर्मा और जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. 

कवर्धा – 15 सितम्बर 2021। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में गठित विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं, डिजिटल बोर्ड, कम्प्यूटर लैब, पेयजल व्यवस्था, नियमित स्वास्थय परीक्षण, कोविड-19 टेस्ट, प्रकाश व्यवस्था, खेल मैदान समतलीकरण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। कलेक्टर शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक में शामिल सभी बिन्दूओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए प्राथमिकता अनुसार महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा कराने हेतु बात कही गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की समस्त सदस्य एवं शासकीय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा और जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया।

कलेक्टर शर्मा ने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान विद्यालय द्वारा संचालित ऑनलाईन पढ़ाई व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, अध्ययन कार्य में बच्चों की रूची एवं विद्यालय में प्रवेश किए हुए नए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की संबंध में उनकी रूचि सहित अध्ययन एवं अध्यापन से जुड़े सभी सुविधाओ एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य प्रभाकर झा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन के समय विद्यालय में अध्ययनरत् सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से पढ़ाई कराई गई। वर्तमान में ऑनलाईन के माध्यम से पढ़ाई कार्य जारी है। क्लास 10 से 12 वी के छात्र-छात्राओं का विद्यालय में मैनुअल क्लास ली जा रही है। बच्चों के प्रवेश से पहले सभी विद्यार्थियो को अनिवार्य रूप से कोविड-19 टेस्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपलाईन क्लास में बच्चों के माता-पिता का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान विद्यालय में प्रवेश किए गए नवीन छात्र-छात्राओं को विद्यालय की गतिविधियों में जोड़ने में शुरूआत में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन बच्चों के माता पिता के सहयोग से उन्हें भी दूर कर लिया गया। आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण क्षेत्र से होने के बावजुद भी अभिभावकों ने ऑनलाईन क्लास की महत्व को समझा और विद्यालय को पूरा सहयोग किया। प्राचार्य  प्राभाकर झा ने बैठक में बच्चों के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, बच्चों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु ब्यॉस हॉस्टल में आरओ लगाने, हॉस्टल के आसपास हैंण्डपंप खनन करवाने, विद्यालय के मुख्य प्रवेश मार्ग से विद्यालय एवं अन्य भवनों तक सड़क निर्माण व मरम्मत कराने, बच्चों को बेहतर खेल सुविधा देने हेतु मैदान समतली करण कराने, विद्यालय परिसर मार्ग में सोलर लाईट लगवाने सहित विद्यालय, किचन गार्डन विकसित करने एवं छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए अन्य मांगो को बैठक मे शामिल किया गया था।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …