पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा व्यवस्था को बाधित ना करने व्यापारियों को दी समझाइश यह अभियान लगातार 3 दिन तक चलाया जाएगा |
दुकान के बाहर सड़कों पर सामान रखकर बिक्री करने पर होगी सख्त कार्यवाही।
कवर्धा / पंडरिया जिले के थाना पंडरिया पुलिस एवं नगर पंचायत सी.एम.ओ. तथा स्टाफ के द्वारा दिनांक 04/08/2021 को संयुक्त रूप से नगर भ्रमण करते हुये सभी दुकान, हटरी बाजार, चौपाटी, फल दुकानों आदि के संचालकों को समझाइश दिया गया, कि सभी निर्धारित स्थान पर ही बिना किसी व्यक्ति या वाहनों के आवागमन एवं यातायात व्यवस्था को बाधा पहुंचाए बिना अपना व्यवसाय करना सुनिश्चित करने कहा गया है। साथ ही जिन दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान का सामान बाहर रोड तक फैला कर रखे थे उन्हें भी समझाईश देकर भविष्य में ऐसा ना करने हिदायत दिया गया है। यदि इस प्रकार का कृत्य दोबारा देखने को मिला तो निश्चित ही कार्यवाही किया जाएगा कहकर सख्त हिदायत दिया गया। पंडरिया के स्थानीय सम्मानीय नागरिकों एवं आम जनों के द्वारा लगातार थाने में आकर क्षेत्र के कुछ दुकानदारों एवं बाजार हाट में व्यवसाय करने वाले छोटे एवं बड़े व्यापारियों के द्वारा दुकान के बाहर रोड पर सामान निकाल कर रख दिया जाता है जिससे आवागमन करने एवं वाहनों को रास्ते से गुजरने के दौरान अक्सर दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है की सूचना प्राप्त हो रहा था। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं नगर पंचायत के अधिकारी एवं स्टाफ के साथ मिलकर क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों एवं बाजार हाट में उपस्थित छोटे एवं बड़े व्यापारियों को यातायात को दुरुस्त रखने हेतु समझाइश दिया गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अनविभागीय अधिकारी पंडरिया, एवं थाना प्रभारी पंडरिया तथा नगर पंचायत सीएमओं उपस्थित रहे। इस कार्यवाही का पंडरिया क्षेत्र के आम जनों के द्वारा पुलिस एवं नगर पंचायत के इस पहल का खूब सराहना किया गया।