Breaking News

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम में दूरस्थ वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 13 विद्यार्थी पास, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दी बधाई

ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम में दूरस्थ वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 13 विद्यार्थी पास, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दी बधाई

अति नक्सल प्रभावित ग्राम अक्लघरिया के सुमंत्रा ने 77.6% के साथ प्रथम स्थान पर रही

कबीरधाम जिले के दूरस्थ वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 15 विद्यार्थियों को भरवाया था ओपन स्कूल का फार्म

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विद्यार्थियों को ओपन परीक्षा कक्षा बारहवीं का 15 फॉर्म भरवाया गया था और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अस्थाई कोचिंग संचालित कर स्थानीय युवाओं के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया गया जिसका परिणाम स्वरूप 15 में से 13 विद्यार्थी पास हुवे है। परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को शासन द्वारा जारी किया गया। जारी परिणाम के अनुसार थाना चिल्फी के अति नक्सल प्रभावित ग्राम अक्लघरिया के सुमंत्रा ने 77.6% के साथ प्रथम स्थान पर रही। शेष विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट है। परिणाम की जानकारी होने पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों, इस कार्य मे जुड़े कर्मचारियों को बधाई दी और आगामी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। एसपी गर्ग ने विद्यार्थियों से शिक्षित होकर अपने माता पिता एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने शुभकामनाएं भी दिया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अजित ओगरे के मार्गदर्शन में लगातार वनांचल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए वनांचल क्षेत्र को अपराध मुक्त करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों या नक्सल गतिविधियों से वनांचल क्षेत्र को सुरक्षित रखने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम को कुछ छात्र छात्राओं द्वारा आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से पढ़ाई नहीं कर पाना बताया गया था उन सभी छात्र-छात्राओं के विषय में पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन बच्चों को ओपन परीक्षा में सम्मिलित कर आगे की पढ़ाई कराने का निर्णय लिया था। जिसका आज परीक्षा परिणाम आने से विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …