Breaking News

वार्डवासियों की मांग पर मंत्री ने दिये तालाब निर्माण के निर्देश

मांगो पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास-ऋषि शर्मा

वार्ड क्रं. 26 में होगा तालाब निर्माण, नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा ने किया निरीक्षण

कवर्धा – नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने घोठिया रोड़ में प्रस्तावित तालाब निर्माण का निरीक्षण कर तालाब निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व विधायक मो.अकबर के समक्ष वार्डवासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर सुख-दुख जैसे अन्य कार्यक्रम के निस्तारी हेतु वार्ड क्रं. 26 घोठिया रोड़ में रिक्त जगह में तालाब निर्माण का मांग किया गया। मंत्री जी ने वार्डवासियों की वर्षो पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए गत दिवस आयोजित विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देशित किया था कि स्थल निरीक्षण किया जाकर वस्तुस्थिति से अगवत करावे एवं खाली जगह का सीमांकन कराया जाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि मंत्री जी के मार्गदर्शन अनुसार जनताओं की मांगो पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे है उनके द्वारा दिये गये निर्देश पर आज घोठिया रोड़ स्थित रिक्त भूमि निरीक्षण किया गया। उन्होनें बताया कि वार्ड क्रं. 25 26 एवं 27 के रहवासियों द्वारा तालाब निर्माण का मांग अब जल्द ही पूरा हो जायेगा। तालाब निर्माण हेतु भूमि आबंटन व आधिपत्य में दिये जाने हेतु कलेक्टर महोदय को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। उन्होनें उपस्थित इंजीनियर को निर्देशित किया कि तालाब का सीमांकन अपने स्वयं की उपस्थिति में राजस्व टीम के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें तथा प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि राशि मांग हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जा सके।

निरीक्षण अवसर पर पार्षद सुनील साहू, एल्डरमेन गुड्डू कौशिक, दलजीत पाहुजा, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे उपस्थित रहे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …