Breaking News

कैबिनेट मंत्री मो अकबर के प्रस्ताव पर कबीरधाम जिले के लिए 1 करोड़ 62 लाख मंज़ूर, ये होंगे निर्माण कार्य

कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों में होंगे कुल 35 निर्माण कार्य

25 स्कूलों में स्मार्ट क्लास के स्थापना के लिए होंगे 1 करोड़ रूपये स्वीकृत

छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण को प्रेषित

रायपुर | प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव (30 मार्च 2021) पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने कबीरधाम जिले के लिए 1 करोड़ 62 लाख 25 हजार रूपये के 35 विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री अकबर ने कबीरधाम जिले के कवर्धा, बोड़ला एवं सहसपुर लोहारा विकासखण्ड अंतर्गत निर्माण कार्यों का प्रस्ताव छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण को प्रेषित किया था।

मंत्री अकबर के प्रस्ताव पर ही छ0ग0 राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने कबीरधाम जिले के 25 हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए राशि रू. 1 करोड़ की स्वीकृति भी प्रदान की है।

कवर्धा, बोड़ला एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों का ग्रामवार विवरण इस प्रकार है:-

धनगांव-सी.सी. रोड निर्माण, बैहरसरी-चबूतरा निर्माण, सारंगपुरखुर्द -सांस्कृतिक मंच, कुरमा- सामुदायिक भवन निर्माण, मड़मड़ा- सामुदायिक भवन निर्माण, बाघुटोला-सामुदायिक भवन निर्माण, मैनपुरी-सामुदायिक भवन निर्माण, नेउरगाॅव खुर्द- सामुदायिक भवन, लखनपुर-सामुदायिक भवन, बोरिया-आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सरईपतेरा-सामुदायिक भवन निर्माण, मजगाॅव-सामुदायिक भवन निर्माण, बबई-सी.सी. रोड निर्माण, बीरूटोला-सामुदायिक भवन निर्माण, कुरूवा-सामुदायिक भवन निर्माण, खैरझिटीकला-मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड, कोडार-मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड, धनगांव-मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड, पवनतरा-सांस्कृतिक मंच निर्माण, बबई-सी.सी. रोड निर्माण, कापा-सी.सी.रोड निर्माण, परशाही-सी.सी.रोड निर्माण, खैरबनाकला-सी.सी.रोड निर्माण, कांपा-सी.सी.रोड निर्माण, धानीखुंटा-सी.सी.रोड निर्माण, खैरा-सी.सी.रोड निर्माण, छोटूपारा-सी.सी.रोड निर्माण, रक्से-सी.सी.रोड निर्माण, तालपुर – सी.सी.रोड निर्माण, रेलई – सी.सी.रोड निर्माण, तालपुर-सामुदायिक भवन निर्माण, बांटीपथरा-सामुदायिक भवन निर्माण, भोंदा-सी.सी.रोड निर्माण, पीपरखुंटा-नाली निर्माण, तालपुर-सामुदायिक भवन निर्माण।

समस्त निर्माण कार्यों की कुल लागत राशि 01 करोड़ 62 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति छ0ग0 राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से प्रदान की गई है | 



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …