Breaking News

कबीरधाम पुलिस की महिला सेल टीम के द्वारा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को दी गई आवश्यक जानकारी।

सफाई कर्मी महिला पुरुषों को मास्क, सेनीटाइजर, साबुन का किया गया वितरण।

कबीरधाम l जिले की महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि एवं महिला सेल टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर.कुजूर के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर महामारी से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक करने तथा लॉकडाउन का पालन सुचारू रूप से हो इसका विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान चौक चौराहों में सब्जी के ठेले तथा सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सड़क के किनारे सब्जी फल का विक्रय करते विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा जारी आदेश को बताया गया तथा सब्जी बेचने के लिए एक साथ इकट्ठा ना होकर प्रातः 6:00 बजे से 2:00 बजे तक ठेला या छोटी वाहनों के माध्यम से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मोहल्लों में जाकर सब्जी का विक्रय करने कहा गया है। चौक, चौराहों पर सब्जी या फलों के ठेले लगाने तथा भीड़ इकट्ठा करने पर सख्त कार्यवाही करने हिदायत दी गई। तथा उपस्थित सब्जी एवं फल क्रय करने वाले आम जनों से भी अपील की गई कि भीड़ ना लगाकर सब्जी और फलों को खरीदें, साथ ही शहरी क्षेत्र में स्वच्छता कर्मियों को साबुन, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण कर स्वयं सुरक्षित रह कर अपने कार्यों को सुचारु रुप से करने निर्देशित किया गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …