कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से आम जनों को सुरक्षित रखने कबीरधाम पुलिस फुल एक्शन के मूड में।
कबीरधाम l पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को लॉकडाउन का पूर्णता पालन करने आम जनों से अपील कर जागरूक करने तथा जरूरतमंदों का यथासंभव मदद करने कहा गया था। साथ ही लॉकडाउन में बिना कारण घूमते पाए जाने पर उचित कार्यवाही भी करने निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के अधिकारी जवानों के द्वारा लॉकडाउन में बेवजह घूमने वाले लोगों को घर पर ही रहने सख्त हिदायत दी गई तथा कोरोना महामारी के चैन को तोड़ जिले को सुरक्षित रखने अपील की गई, परंतु थाना पांडातराई में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आए। जिसे थाना पांडातराई पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कोई उचित कारण ना बताते हुए सड़कों पर घूम रहे थे, जिन्हें रोड में ही रुकवा कर कान पकड़ कर उठक बैठक कराया गया और घर से ना निकलने हिदायत दी गई। तथा पेट्रोलिंग के दरमियान थाना पांडातराई क्षेत्र के ग्राम गंडई खुर्द में बिना कारण चौपाल लगाकर बिना, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लोग बैठे हुए थे, जिन्हें जमीन में बैठा कर 15 मिनट तक प्राणायाम व योग के विभिन्न आसन करा घर से बाहर ना निकलने सख्त हिदायत दी गई, साथ ही दोबारा इस तरह का कृत्य पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया।