कवर्धा – अपना धर्म नगरी कवर्धा में भगवा नगर वार्ड नं 25 एवं वार्ड न 26 में भव्य आरती भगवान श्री रामचंद्र जी की महा आरती जय जय श्री राम जिसमे वार्डवासी कोरोना गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए शोसल डिस्टेंस का पालन कर हिन्दू नववर्ष मनाया गया जिसमे पार्षद सुनील साहू अश्वनी कौशिक हिन्दू दुर्गेश साहू गोपी कौशिक दादू साहू शिवम राजपूत सूरज कौशिक विजय व पूरे वार्डवासी सम्मिलित हुए ।