Breaking News

होली त्यौहार आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जारी किया दिशा-निर्देश

कलेक्टर शर्मा की अपील : कोरोना संक्रमण से बचाव और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए परिवार के साथ घर पर ही मनाएं होली का त्यौहार

कवर्धा l 26 मार्च 2021। कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर सावधानी बरतने, आमजन को सुरक्षित रखने की दृष्टि से होली त्यौहार के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने निवास पर ही परिवार के साथ त्यौहार मनाएं। होली में कम से कम पानी व लकड़ी का उपयोग किया जाए, होली त्यौहार में फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने होली त्यौहार में हर्बल रंग का उपयोग करने की अपील की है।

कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेशानुसार सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के समय-समय पर जारी निर्देशों एवं गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना होगा। होली मिलन समारोह व नगाड़ा बजाना (नगरीय क्षेत्रों में) प्रतिबंधित रहेगा। होलिका दहन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। निर्देशों के उल्लंघन पर समिति प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जारी निर्देश में कहा गया है कि होलिका दहन बिजली तार के नीचे नहीं किया जाएगा। निज निवास में होली मिलन मे सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क पहनना, हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करना और फिजिकल डिस्टेसिंग अर्थात व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो मीटर, 6 फीट दूरी रहना अनिवार्य रहेगा। 5 से अधिक लोगों का एक साथ घूमना प्रतिबंधित रहेगा। सामूहिक भोज के आयोजन नहीं होंगे। शराब पीकर वाहन चलाना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी गाड़ी चलाना, तेज स्पीड वाहन चलाने, अधिक आवाज वाले सायलेंसर के उपयोग पर यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक होली मिलन, टेंट, माइक, फाग गीत आदि प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तार यंत्र पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इन निर्देशों के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …