Breaking News

मंत्री अकबर और अध्यक्ष ऋषि शर्मा के विशेष प्रयास से रोशन हो रहे 31 चौक चौराहे

कवर्धा | नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के द्वारा स्थापित किए गए सोलर हाई मास्ट संयंत्र से विभिन्न 31 चौक चौराहे सौर ऊर्जा से जगमग हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए नगर पालिका सीमा के अंतर्गत अनेक चौक चौराहों और स्थानों पर सोलर हाई मास्ट संयंत्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की है. कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कवर्धा ने क्रेडा के सहायक अभियंता अनिल बिंजवार से प्राप्त सूची के आधार पर बताया कि प्रत्येक स्थानों पर 900 वाट के लाइट सिस्टम 9 मीटर ऊंचाई के पोल पर लगे हुए हैं जिनमें प्रमुख रूप से ठाठ होटल के पास, वार्ड नंबर 8, भारत माता चौक, भोरमदेव मार्ग, लालपुर तिराहा चौक, ऊर्जा पार्क, हाईटेक बस स्टैंड, गांधी मैदान, लोहारा नाका चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, गुरु तेग बहादुर चौक, कलेक्टर कॉलोनी, गंगानगर, रानी दुर्गावती चौक, वार्ड नंबर 8 डबरी के पास, राजमहल चौक, कन्हैया अग्रवाल के घर के पास, पीजी कॉलेज के सामने, रायपुर बाईपास तिराहा, गायत्री मंदिर के सामने, वाटर फिल्टर प्लांट के पास, सकरहा घाट, घोटिया मार्ग, सिग्नल चौक, स्वर्ण जयंती कॉलोनी, बूढ़ा महादेव मंदिर, बड़े मंदिर, जेवड़न मार्ग, बड़े मंदिर के पास, वार्ड नंबर 2, मरही माता मंदिर के पास के पास लगे हुए सोलर लाइट सिस्टम कवर्धा शहर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं. शहर में सोलर हाई मास्ट संयंत्र की स्थापना पर अध्यक्ष ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान सहित समस्त वार्ड के पार्षदगण तथा नागरिकों ने मंत्री एवं विधायक मोहम्मद अकबर का आभार प्रकट किया है |



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …