गांधीनगर. गुजरात निकाय चुनाव (Gujarat Local Body Election) में मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला-तालुका पंचायत में सुबह 11 बजे तक औसत 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है. रविवार को जारी मतदान के बाद मतगणना 2 मार्च को की जाएगी. माना जा रहा है कि ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला है.
राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार, राज्य 88 नगर पालिका, 31 जिला पंचायत, 231 तालुका पंचायतों के लिए मतदान रविवार को होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे तक 10 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं. सुबर 7 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वहीं, कोरोनरी आर्टरी मरीज सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे.
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी चुनावी मैदान में हैं. खास बात है कि AIMIM ने पहली बार गोधरास मोदासा और भरूच नगरपालिकाओं में अल्पसंख्यक बाहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
हाल ही में पूरे हुए चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, कांग्रेस का मानना है कि ईंधन की कीमतों में हुआ इजाफा और जनता की नाराजगी माहौल बदल देगी. प्रचार के आखिरी दिन गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने नवसारी में रोड शो किया. वहीं, सभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने अमरेली में आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शिरकत की.
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सूरत में आयोजित रोड शो के साथ लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील की. वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दो दिन पहले मोदासा और गोधरा में जनसभाएं की. चुनावों के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद है. राज्य के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि 44 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी 23 हजार बूथों पर तैनात किए गए हैं.