Breaking News

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 240 नए मामले आए सामने, 5 मरीजों की मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 240 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,12,419 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार को 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और वहीं 161 लोगों ने अपने घर में पृथक-वास को पूरा किया. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 240 मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 68, दुर्ग से 52, राजनांदगांव से चार, बेमेतरा से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 34, रायगढ़ से 10, कोरबा से चार, जांजगीर- चांपा से पांच, सरगुजा से सात, कोरिया से पांच, सूरजपुर से छह, जशपुर से पांच, बस्तर से चार, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से पांच और कांकेर से चार मरीज शामिल हैं.

संक्रमित 807 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,12,419 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि इनमें से 3,05,819 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 2767 मरीज प्रदेश में उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3833 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55518 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 807 लोगों की मौत हुई है.

शुक्रवार को 19 लोगों को मिली छुट्टी

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 279 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. तब राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,179 हो गई थी. राज्य में शुक्रवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि आज संक्रमण के 279 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 59, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 12, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से तीन, धमतरी से 10, बलौदाबाजार से एक, महासमुंद से नौ केस सामने आए हैं.



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …