Breaking News

मोबाइल चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।

आरोपी चोर के कब्जे से 03 नग मोबाइल कीमती 30000/. रुपया बरामद।

कबीरधाम | 22-02-2021 पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है, कि चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाते हुए चोरी गया मशरूका को जल्द से जल्द बरामद कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा लगातार अपराध पर अंकुश लगाते हुए उचित कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में प्रार्थी अनिल कुमार जैन पिता भवरलाल जैन उम्र 44 वर्ष वार्ड नंबर 26 नवीन बाजार कवर्धा के द्वारा दिनांक – 20/10/2020 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 19/10/2020 को मेरे दुकान बंद करने के बाद रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे दुकान के अंदर घुस कर मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर ले गया है, का रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 564/2020 धारा, 457, 380 आईपीसी दर्ज कर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा चोरी गए मोबाइल फोन तथा आरोपी चोर की पता तलाश कोतवाली टीम से कराया जा रहा था जिसका दिनांक 22/02/2021 को थाना कोतवाली के विश्वासनिय मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपी यशवंत मेरावी पिता कुलूम मेरावी उम्र 18 वर्ष 6 माह साकिन रेवाबद तालाब के पीछे वार्ड नंबर 27 से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर 05 नग मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया जिसमें 01नग वीवो,01नग ओप्पो 01नग रेडमी, 02 नग चाइना मोबाइल चोरी करना बताया। जिसमें 03 नग मोबाइल फोन कीमती 30000/. रुपया व 02 नाक चाइना मोबाइल पर गेम खेलने से खराब हो जाने पर नाले में फेंक देना बताया गया। जिसे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के नेतृत्व में उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, आरक्षक वीरेंद्र साहू, आरक्षक कुलेश्वर सिन्हा, आरक्षक सुधीर, सैनिक अनिल पांडे का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …